संवाददाता मोहम्मद यासिर
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले के
सरायमीर सवारी गाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत । मिली जानकारी के अनुसार रविवार को संजरपुर हाल्ट स्टेशन से लगभग पचास मीटर पुरब शाम लगभग सवा चार बजे 55134 शाहगंज बलिया सवारी गाड़ी ट्रेन से गिरने से सिर में काफी चोट आने के कारण मौके सूचना मिलते ही सरायमीर थाना एस आई मय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच वहां मौजूद लोगों से मृतक की पहचान कराने की कोशिश की पहचान नही हो पाई। मृतक हरा काला चेकदार शर्ट व लाइन दार हल्का आसमानी पेंट पहन रखा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Post a Comment