कोर्ट पहुंचीं प्रीति जिंटा, IPL टीम Punjab Kings के मालिकों के बीच छिड़ा विवाद



संवाददाता ए के अंजान

बॉलीवुड एक्ट्रेस और IPL टीम पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने चंडीगढ़ की एक अदालत में अपने ही कारोबारी साथियों मोहित बर्मन और नेस वाडिया के खिलाफ केस दर्ज करवाया है यह विवाद टीम की मालिकाना कंपनी केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड की एक बैठक को लेकर है प्रीति जिंटा, मोहित बर्मन और नेस वाडिया तीनों पंजाब किंग्स की मालि काना कंपनी केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं।।।


Post a Comment

Previous Post Next Post