क्रांतिकारी पत्रकार परिषद केंद्रीय प्रमुख अनिल दूबे आजाद एवं परम सहयोगी ए के सिंह के मार्गदर्शन में बहराइच से भी शौर्य यात्रा निकाली गयी जो ऐतिहासिक बनी



संवाददाता ए के अंजान

बहराइच में सैनिकों के सम्मान में केंद्रीय क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के केंद्रीय प्रमुख परम आदरणीय अनिल दुबे जी आजाद के निर्देश के क्रम में शहीदों के सम्मान में तिरंगा शौर्य यात्रा जनपद बहराइच में दिनांक 22 मई 2025 दिन बृहस्पतिवार को समय 11:00 बजे सुबह जिला अधिकारी बहराइच के कार्यालय से पानी टंकी होते हुए निकाला गया । तिरंगा शौर्य यात्रा के दौरान क्रांतिकारी पत्रकार साथियों द्वारा भारत माता की जय , भारतीय सेना  जिंदाबाद , क्रांतिकारी पत्रकार परिषद बहराइच जिंदाबाद , माननीय अनिल दुबे जी आजाद जिंदाबाद , नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिंदाबाद के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा । वापसी में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद बहराइच के पत्रकारों द्वारा आगे की तरफ बढ़ते हुए यात्रा जिला अधिकारी कार्यालय बहराइच के बगल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन बहराइच में महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तिरंगा शौर्य यात्रा का समापन किया गया । यह तिरंगा शौर्य यात्रा कार्यक्रम क्रांतिकारी पत्रकार परिषद बहराइच के जिला अध्यक्ष डॉक्टर दृगराज यादव की अगुवाई में संपन्न हुआ ।  इस कार्यक्रम की विशेष देखरेख प्रदेश प्रभारी दीप नारायण सिंह , जिला महासचिव डॉक्टर घनश्याम वर्मा, संगठन मंत्री रियाज अहमद , जिला प्रभारी संजय कुमार शुक्ला , जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह , जिला अध्यक्ष महिला विंग रीता पाल, संगठन मंत्री कन्हैयालाल गौतम, फिरदौस आलम जिला उपाध्यक्ष, नौशाद खान जिला उपाध्यक्ष, आफरीन तहसील अध्यक्ष महिला विंग पयागपुर , बादशाह उर्फ साजिद अली , तौहीद आलम तहसील अध्यक्ष कैसरगंज, पुत्तीलाल यादव तहसील महासचिव कैसरगंज , सफीक अहमद संगठन मंत्री , गुलशन अवस्थी , प्रवीण मिश्रा, प्रियंका,संदीप कुमार यादव जिला सचिव ,अशोक मिश्रा संजय मिश्रा आदि क्रांतिकारी पत्रकार परिषद बहराइच के क्रांतिकारी साथियों ने किया । मौके पर तिरंगा शौर्य यात्रा में बहराइच पुलिस प्रशासन का भी विशेष योगदान रहा ।  इस प्रकार शहीद सम्मान शौर्य यात्रा कुशल पूर्वक संपन्न हुआ ।

Post a Comment

Previous Post Next Post