शिक्षक डॉ अनवर नेयाज की दुखद मृत्यु की सूचना से विद्यालय परिसर,विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में शोक



संवाददाता अशोक विश्वकर्मा 

उत्तर प्रदेश आजमगढ़ बिंद्राबाज़ार 
बीती रात्रि स्थानीय स्कूल के प्रिय शिक्षक डॉ अनवर नेयाज का असमय निधन हो गया। 50  वर्षीय शिक्षक अमजद अली इंटरमीडिएट कॉलेज मोहम्मदपुर में इतिहास पढ़ाते थे और अपने समर्पण व छात्रों के प्रति स्नेह के लिए जाने जाते थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिर्दयगति रुकने के  कारण उनकी मृत्यु हुई। यह घटना उनके आवास जनपद आज़मगढ़ स्थित आवास पर रात्रि 10 बजे के लगभग हुई , स्कूल प्रशासन और छात्रों में शोक की लहर है। 
प्रधानाचार्य  मोहम्मद राजिक ने कहा, " की वह केवल मात्र एक शिक्षक ही नही थे, बल्कि छात्रों के लिए प्रेरणा थे। उनकी कमी को भरना असंभव है।" 
वह अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ गए पत्नी व बच्चे  हैं। उनकी अंतिम यात्रा के दौरान विद्यालय परिषद के साथ-साथ उनके काफी चाहने वालों की भीड़ लगी रही और उनको दफनाने की प्रकिया शुक्रवार को 2:00 बजे के लगभग  उनके ग्राम मांड्या स्थित कब्रिस्तान में किया गया।
हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
उनकी इस अंतिम यात्रा में विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद राजिक , साहिल शेख बिशहमी ,सर वत प्रधान,आमिर, समेत सैकड़ो लोग रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post