आजमगढ़ एसपी सिटी शैलेंद्र लाल का हुआ ट्रांसफर नए एसपी सिटी होंगे मधुवन कुमार सिंह





लखनऊ उत्तर प्रदेश में डीजीपी मुख्यालय ने शुक्रवार को एडिशनल एसपी रैंक के 18 अफसरों सहित कुल 48 अधिकारियों का तबादला कर दिया डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध चल रहे राहुल श्रीवास्तव को डीजीपी का जनसंपर्क अधिकारी बनाया गया  लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात सुबोध कुमार श्रीवास्तव को 35 वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ भेजा गया  वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात ममता रानी चौधरी को लखनऊ कमिश्नरेट भेजा गया इसी तरह अयोध्या में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह को आजमगढ़ का नया अपर पुलिस अधीक्षक नगर बनाया गया  आजमगढ़ अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी प्रतापगढ़ पद पर भेजा गया है।
इसी तरह फिरोजाबाद में एएसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया को अमरोहा भेजा गया अमरोहा में तैनात राजीव कुमार सिंह द्वितीय को मथुरा का एएसपी सिटी बनाया गया  बरेली में एएसपी एलआईयू प्रभात कुमार प्रथम को पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया  झांसी के एएसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी को बरेली एलआईयू भेजा गया मथुरा के एएसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार को झांसी का एएसपी ग्रामीण बनाया गया  कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात राजेश कुमार श्रीवास्तव को संभल का एएसपी उत्तरी बनाया गया  पुलिस मुख्यालय में तैनात रंजन सिंह को वाराणसी कमिश्नरेट भेजा गया  आगरा कमिश्नरेट में तैनात डॉ. राजीव कुमार सिंह को मेरठ का एएसपी एलआईयू बनाया गया प्रतीक्षारत चल रहे राम अर्ज को अयोध्या का एएसपी एलआईयू बनाया गया  सीतापुर में तैनात डॉ. प्रवीण रंजन सिंह को नोएडा पुलिस कमिश्नरेट भेजा गया  प्रतापगढ़ में एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह को सीतापुर में एएसपी दक्षिणी बनाया गया  आजमगढ़ के एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल को प्रतापगढ़ का एएसपी पूर्वी बनाया गया बाराबंकी में एएसपी दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह को पुलिस मुख्यालय भेजा गया  कुशीनगर में तैनात रितेश कुमार सिंह को बाराबंकी का एएसपी दक्षिणी बनाया गया  सीआईडी मुख्यालय में तैनात निवेश कटियार को कुशीनगर भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post