संवाददाता,,,नफीस खान
मुंबई – महाराष्ट्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए खेरवाडी पुलिस थाने की अपराध शाखा ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी रैकेट से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 81 ग्राम 'कोकेन' जब्त की है, जिसकी कुल बाजार कीमत करीब ₹32,40,000 बताई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खेरवाडी पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक रामकृष्ण परमहंस मार्ग, बांद्रा (पूर्व) स्थित एमआईजी क्लब मैदान की दीवार के पास कोकेन बेचने आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी जुनैद नईम खान (उम्र 26 वर्ष) को गिरफ्तार किया, जो कि रेक्लेमेशन, बांद्रा (पश्चिम) का निवासी है। उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से 3 ग्राम कोकेन बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,20,000 बताई गई है।
इस मामले में खेरवाडी पुलिस थाने में NDPS अधिनियम 1985 की धारा 8 (क) सह 21 (ब) के तहत गु.र.क्र. 183/2025 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में आरोपी जुनैद ने खुलासा किया कि उसने यह मादक पदार्थ नाइजीरियन नागरिक ओलनरेवाजू जोवीता इमूओबू (उम्र 49 वर्ष) से खरीदा था, जो कि चिंबई कोलीवाड़ा, बांद्रा (पश्चिम) में रहती है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जोवीता के निवास पर छापा मारा और वहां से 79 ग्राम कोकेन बरामद की, जिसकी बाजार कीमत ₹31,60,000 आंकी गई है।
इस प्रकार दोनों आरोपियों के पास से कुल 81 ग्राम कोकेन जब्त की गई, जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹32,40,000 है।
यह करवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कविदास जांभळे के मार्गदर्शन में की गई जिसे सफल बनाने में मपोनि वारे, सपोनि काते, सपोनि भिसे, पोउनि लोंढे, पोउनि सचिन पाटील, पोउनि प्रियांका चव्हाण, व साथ ही कई पुलिस कर्मियों की सक्रिय भूमिका रही।
मुंबई पुलिस की यह कार्रवाई मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर करारा प्रहार है और आने वाले समय में ऐसे तत्वों पर और कड़ी नजर रखे जाने की उम्मीद है
Post a Comment