उत्तर प्रदेश आज़मगढ़ जिले के अतरौलिया थानाक्षेत्र के कबिरुद्दीनपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं तीसरे व्यक्ति को हल्की चोट आई है। मिली जानकारी के मुताबिक अतरौलिया थानाक्षेत्र के बसाहियां गांव निवासी आकाश पुत्र रामदरश उम्र 30 वर्ष,हीरा मौर्य पुत्र स्व. रामपलट मौर्य उम्र 33 वर्ष और शाकिर पुत्र रासौ उम्र 28 वर्ष किसी काम से अतरौलिया से बूढ़नपुर की तरफ जा रहे थे। तभी रांग साइड से कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार जिससे आकाश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हीरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। जबकि शाकिर को हल्की चोटें आई हैं। आकाश दो भाइयों और एक बहन में छोटा था। सूचना पाकर थानाध्यक्ष अतरौलिया अमित कुमार मिश्रा मौके पर पहुंच गए और घायल को अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि घायल को अस्पताल भिजवा दिया गया है मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है पीड़ित परिजनों से तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Post a Comment