संवाददाता हाफ़िज़ नियामत
मछलीशहर जौनपुर , स्थानीय नगर के चुंगी चौराहा स्थित न्यू बाटी मीट फैमिली रेस्टोरेंट का पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया, साथ एम एल सी बृजेश सिंह प्रिंशु मौजूद रहे ।
बताते चलें न्यू बाटी मीट की फ्रेंचाइजी चेन बन जौनपुर से काशी से मछलीशहर तक पहुंच गई, जौनपुर वाले जो जायका मछलीशहर में मिस करते थे अब उन्हें अपने जिले का स्वाद उन्हें मछलीशहर में मिलेगा, पूर्वांचल के जिले जौनपुरी बाटी मीट का स्वाद बिना जौनपुर आए मछलीशहर में भी चख सकेंगे।
प्रो0 मनोज सिंह व सनोज सिंह शिवापार के नवप्रतिष्ठान न्यू बाटी मीट फैमिली रेस्टोरेंट मछलीशहर में शुरू हुआ, जो कि जौनपुर में सुप्रसिद्ध देशी खाने और गुणवत्ता के लिए मशहूर है। इस मौके पर भुपेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह , सोनू सिंह, पवन सिंह , सत्या सिंह, डा. आर बी चौहान डायरेक्टर कमला हॉस्पिटल मछलीशहर, नवीन सिंह, मुकेश कुमार, संजय सिंह, गुलाब सेठ, संतोष सिंह, अनीस रहमानी, हरिओम गुप्ता सहित तमाम अतिथिगण उपस्थित रहे।
Post a Comment