पति समेत पांच पर दहेज को लेकर विवाहिता को जलाने का आरोप





संवाददाता मोहम्मद यासिर 

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश 
सरायमीर आजमगढ़ थाना क्षेत्र में विवाहिता को दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने व दहेज की मांग पूरी न होने पर जला देने का मामला सामने आया है। विवाहिता के पिता ने पति समेत पांच लोगों के ऊपर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने जला देने के संबध में थाना में तहरीर दी। उल्लेखनीय है कि विवाहिता के पिता लालचंद पुत्र रजई साकिन मकसुदिया थाना फूलपुर आजमगढ़ ने थाना सरायमीर में प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उसकी पुत्री मंजुलता का विवाह 7 जुलाई 2024 को सुर्यभान पुत्र दीपचंद साकिन दरिखां शेख अहमदपुर थाना सरायमीर आजमगढ़ के साथ किया था। शादी के बाद से ससुराल के लोग दहेज को लेकर उसको प्रताड़ित करते थे। एक बाइक दिया उसके बाद भी प्रताड़ित करते रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि 14 मई की रात लगभग आठ बजे मंजूलता खाना बना रही थी तभी पति सुर्यभान सास भीमा, देवर अमित व नन्द कलावती उसको पकड़ कर गैस चूल्हा से जला दिए। चीख-पुकार सुनकर मोहल्ला के लोग पहुंचे तो वह लोग घटना छिपाने के लिए लिए आजमगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराकर उसके सूचना दिए। पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर घटना के सम्बन्ध में जांच शुरू की।

Post a Comment

Previous Post Next Post