ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति का जायजा लेने रक्षा मंत्री श्रीनगर पहुंचे



संवाददाता हरिशंकर 

नई दिल्ली रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर दौरे के तहत आज श्रीनगर पहुंचे। वह 7 मई को शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर में स्थिति का जायजा लेंगे। रक्षा सूत्रों ने बताया कि उनके साथ मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी हैं।

राजनाथ सिंह श्रीनगर में सेना की 15 कोर मुख्यालय का भी दौरा करेंगे, जहां उन्हें ऑपरेशनल सिंदूर के मद्देनजर परिचालन तैयारियों और घटनाक्रम के सभी पहलुओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। रक्षा मंत्री सेना के जवानों से भी मिलेंगे और बातचीत करेंगे तथा पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए उनकी सराहना करेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post