8 अप्रैल से 8 मई तक चलेगा वन व वन्य जीव सुरक्षा माह



संवाददाता जाबिर शेख 

यूपी में 8 अप्रैल से 8 मई तक चलेगा वन व वन्य जीव सुरक्षा माह प्रदेश में वन अपराधों पर अंकुश लगाने और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए चलेगा अभियान वन बल के साथ ही पुलिस,एसएसबी आदि सुरक्षा बलों का भी लिया जाएगा सहयोग
अभियान के नोडल अधिकारी होंगे जोनल व मंडलीय वन संरक्षक
संगोष्ठी व जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को भी किया जाएगा जागरूक जानवरों की सुरक्षा पर स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स एसटीपीएफ की रहेगी विशेष नजर
वन अपराध से जुड़े एच2 लंबित केस का भी विशेष अभियान चलाकर कराया जाएगा निस्तारण।



Post a Comment

Previous Post Next Post