संवाददाता हाफ़िज़ नियामत
मछलीशहर जौनपुर _ मछलीशहर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत दाउदपुर में आज दिनांक 5 अप्रैल 2025 को कंपोजिट विद्यालय दाउदपुर के प्रांगण में छात्र सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक,ग्राम प्रधान व एस एम सी अध्यक्ष उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल संकुल श्री प्रमोद कुमार सिंह व शिक्षक संकुल श्री वीरेंद्र कुमार यादव व ग्राम प्रधान द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके हुई। प्रधानाध्यापक लाल मोहम्मद ने बताया कि विद्यालय के सभी बच्चों का रिपोर्ट कार्ड उनके अभिभावकों के समक्ष वितरित किया गया। प्रत्येक कक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुल 40 बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 1 से 8 तक प्रत्येक कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों का माल्यार्पण करके मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । माहौल उस समय भावुक हो गया जब कक्षा 8 के बच्चों का विदाई समारोह आयोजित हुआ सभी बच्चे इस विद्यालय से बिछड़ कर बहुत ही भावुक थे शिक्षक भी अपने आंसू रोक नहीं पाए। जूनियर बच्चों ने अपने सीनियर्स को उपहार देकर विदा किया। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक श्री छविनाथ यादव, श्री शेषनाथ यादव, श्री सर्वेश चंद्र शुक्ल, श्री भूपेश कुमार, श्री नीरज कुमार यादव,श्री राजन कुमार, श्रीमती संयोगिता मौर्या, श्रीमती रेशमा बानो ,श्रीमती विनीता वर्मा, श्रीमती आरती मौर्या,श्रीमती मंजू देवी, श्रीमती रीता पाल, श्रीमती सरिता गौतम उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाध्यापक श्री लाल मोहम्मद ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।सभी अभिभावकों व बच्चों को जलपान कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
Post a Comment