संवाददाता अमित तिवारी
मुबारकपुर आजमगढ़
मंत्री ए.के. शर्मा ने आजमगढ़ में 102 करोड रुपए की लागत के कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया मुबारकपुर चौराहे पर डॉ0 शबा शमीम E.O.संघ 110 फीट ऊँचा झंडा फहराई बना आकर्षण का केंद्र आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर में स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सुशासन और पार्टी की नीतियों को लोगों को बताने व समझाने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आज सोमवार को कहा कि 6 अप्रैल से बीजेपी के स्थापना दिवस का कार्यक्रम जगह-जगह मनाया जा रहा है और यह एक सप्ताह तक निरंतर चलता रहेगा। कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बीजेपी के सुशासन के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि बीजेपी की स्थापना दिवस के अवसर पर मुबारकपुर क्षेत्र में आए हुए हैं जिसमें बीजेपी के सुशासन सेवा और सुरक्षा व सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर कार्य कर रही उसे उपस्थित हजारों की संख्या में लोगों को बताने के लिए यहां उपस्थित हुए हैं। साथ ही उन्होंने वर्तमान जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह व पूर्व विधायक मुबारकपुर राम दर्शन यादव सराहना करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी इनके प्रयासों से क्षेत्र में दिन प्रतिदिन विकास कर रही है और इनके बदौलत ही आज यहां पर जितने लोग उपस्थित हुए हैं उनको बीजेपी के संस्थापक के विचारों को बताने का अवसर प्रदान हुआ है।मंत्री ए.के. शर्मा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि क्षेत्र में जितने भी काम हुए हैं जिसमें इनका काफी सहयोग रहा है। उक्त अवसर पर मुबारकपुर विधानसभा के पूर्व विधायक राम दर्शन यादव जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा इंद्रेश चौहान मुबारकपुर नगर पालिका के अध्यक्ष डॉ0सबा शमीम अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मिश्रा, राजन बाबू, मंडल अध्यक्ष गुर्जर पर रामनरेश चौहान पूर्व मंडल अध्यक्ष दुर्गेश सिंह पूर्व नगर अध्यक्ष सुदामा गौड़ नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष बृजेश चौरसिया भाजपा के वरिष्ठ नेता कमर आजमी, भाजपा के वरिष्ठ नेता दुर्ग विजय यादव, नगर मंत्री रवि प्रकाश यादव साथिया मंडल अध्यक्ष अरविंद प्रजापति भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिप्रकाश राय, जिला मंत्री महिला मोर्चा विभा बरनवाल, साहित्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे
Post a Comment