एचडीएफसी बैंक की मीरजापुर जनपद में 7 वीं शाखा भरुहना का शुभ उद्घाटन जिलाधिकारी महोदया श्रीमती प्रियंका निरंजन जी के द्वारा आज सम्पन्न हुआ



संवाददाता आर के सिंह 

उत्तर प्रदेश मीरजापुर, माता विन्ध्वासिनी देवी के पावन तीर्थ क्षेत्र मीरजापुर जिले में 7 वीं शाखा - भरुहना एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भरुहना शाखा, मीरजापुर जनपद के भौगोलिक ढांचे के अनुरूप बनी है, यह सुनिश्चित करती है कि सभी  को समान रूप से विश्व स्तरीय बैंकिंग सेवाओं और उत्पादों का लाभ मिल सके।
उद्घाटन समारोह में माननीय जिलाधिकारी महोदया द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्जवलन किया गया, उन्होंने नई शाखा की सफलता और समृद्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं दिया। अपने संबोधन में उन्होंने एचडीएफसी बैंक के वरिष्ठ नेतृत्व की ग्राहक सेवा के प्रति अटूट समर्पण और समाज में उनके प्रभावशाली योगदान के लिए सराहना की।
 जोनल प्रमुख (जेड एच) श्री मनीष टंडन और कलस्टर प्रमुख (सी एच) श्री शारिक हसन जी ने संयुक रुप से माननीय जिलाधिकारी महोदया और सभी गणमान्य नागरिकों का स्वागत सत्कार और मेजबानी की। कार्यक्रम के दौरान श्री मनीष टंडन ने माननीय जिलाधिकारी महोदया को एचडीएफसी बैंक के सीडी रेश्यो - 110% और एन पी ए - 1% से कम की जानकारी साझा है
की।
भरुहना शाखा प्रबंधक रविन्द्र शुक्ला, मीरजापुर मुख्य शाखा प्रबंधक अम्बरीश सिंह ने माननीय जिलाधिकारी महोदया और उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का हार्दिक आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया। 

श्रीमती वीना सिंह, प्रधानाचार्य, जी डी बिन्नानी डीग्री कालेज, हरिशंकर मोटवानी समेत जनपद के अन्य प्रतिष्ठित और गणमान्य लोग उपस्थित थे। उनकी उपस्थिति ने एचडीएफसी बैंक को के मनोबल को और मजबूती प्रदान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post