संवाददाता मोहम्मद यासिर
आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव के बेलवा की बाग के कुएं में 20 वर्षी युवक का मिला। शव पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह एक महिला निजामाबाद थाना क्षेत्र दाउदपुर के बेलवा की बाग में बकरी चराने गई थी। पेड़ से पत्ते तोड़ते समय कुएं में उसको एक शव दिखाई दिया। शव को देख वह शोर मचाई तो आसपास के गांव के लोग इकट्ठा हुए। भीड़ ने शव को कुएं से बाहर निकाला। मृतक की पहचान अजीत कुमार उम्र 20 वर्ष पुत्र विनोद कुमार ग्राम संजरपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ से हुई। पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर आकर शव को कब्जे में लेकर पिता के तहरीर पर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना निजामबाद की फरिहा पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि कुएं के पास से नशा के सामान व सिरींज बरामद हुई हैं।मृतक के पिता विनोद कुमार का कहना है कि वह नशा करता था अपने हाथ में खुद ही सिरिंज लगाकर नशा करता था। एक दिन पूर्व घर से गायब था। लगता है कि वह नशा के हालत में कुएं में गिर गया।
Post a Comment