अस्पताल परिसर में कार के अंदर डॉक्टर ने किया सुसाइड




संवाददाता सतीश गस्वामी

प्रयागराज में SRN अस्पताल के डॉ  कार्तिकेय  श्रीवास्तव ने शनिवार रात अपनी कार के अंदर आत्महत्या कर ली। अस्पताल के डॉक्टरों ने ही इसकी सूचना पुलिस को दी।  DCP CITY अभिषेक भारती ACP मनोज सिंह और एसपी श्वेताभ पाण्डेय वहां  पहुँचे। अभी तक जांच में पता चला है कि डॉक्टर ने अपने हाथ पर एक इंजेक्शन लगाया था जिससे मौत हुई...।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद साफ होगा कि पाएगा कि मौत इंजेक्शन लगाने की वजह से हुई या फिर किसी और चीज़ से। पुलिस जांच में प्रथम दृष्ट्या तो मामला सुसाइड का है। पुलिस डॉक्टर के परिचितों से जानकारी ले रही है कि आखिर क्या वजह रही जिससे डॉक्टर ने ऐसा किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post