सपा सांसद को जान का खतरा मिल रही धमकियां, एफआईआर दर्ज




संवाददाता हरिशंकर

घोसी यूपी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं घोसी लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजीव राय ने अपनी जान का खतरा बताते हुए कहा कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। लोकसभा चुनाव से पहले भी कई बार धमकियां मिली। मैंने पुलिस को जानकारी दी लेकिन उसका कोई संज्ञान नहीं लिया गया
 बीते 20 सितम्बर 2024 को फोन पर फिर धमकी मिली। इस बार पाकिस्तान के नम्बर से फोन आया था लेकिन भाषा और बातचीत के तरीके से लगता है कि फोन करने वाला भारत से ही फोन कर रहा था। उसने अपना नाम विजय बताया और हिन्दी में ही बात करते हुए धमकी दिया कि तुम्हारे दिन पूरे हो गए। तुम्हें जितना उड़ना था उड़ लिए। राजीव राय ने सरकार से इस मामले की गंभीरता से जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की
सपा सांसद राजीव राय ने समाजवादी पार्टी मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं मोहनलालगंज से लोकसभा सदस्य आर.के. चौधरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक रविदास मेहरोत्रा, विधायक अरमान खान और पूर्व सांसद  अरविन्द कुमार सिंह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कभी मामले का संज्ञान नहीं लिया हमने अपने एक परिचित रिटायर्ड डीजी जो कि इंटेलिजेंस में भी रह चुके हैं उनसे पूरे प्रकरण की चर्चा की तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेने और एफआईआर कराने का सुझाव दिया। उन्होंने खुद डीआईजी से बात किया तब जाकर एफआईआर दर्ज हुई उन्होंने कहा कि यह सरकार लोगों के सुरक्षा के तमाम दावे करती है लेकिन जब तक मैं एक आम नागरिक के रूप में शिकायत करता रहा तब तक पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया। उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए चिंता जतायी
सपा सांसद राजीव राय ने कहा कि मुझे पूर्व में भी इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर 2017 से पहले वाई-श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही सुरक्षा हटा दी गई उन्होंने कहा कि राजनीतिक कारणों से किसी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। हमें जिस तरह से धमकियां मिल रही है। उसे देखते हुए अगर कोई अनहोनी होती है तो उसके लिए पुलिस-प्रशासन और प्रदेश सरकार जवाबदेह होगी उन्होंने बताया कि पिछले दिनों मिली धमकी के मामले को लेकर हमने केन्द्रीय गृहमंत्री को भी पत्र लिखकर जानकारी दी है और इस प्रकरण की जांच को लेकर जहां-जहां जरूरत पड़ेगी अपील करूंगा।




Post a Comment

Previous Post Next Post