टीबी के मरीजों के लिए राहत की खबर! सरकार ने नए उपचार को दी मंजूरी, मिलेगा सिर्फ 6 महीन में छुटकारा




संवाददाता आर के सिंह

दिल्ली केंद्र ने देश में दवा प्रतिरोधी टीबी के लिए अधिक प्रभावी और त्वरित उपचार विकल्प के रूप में बीपीएएलएम रेजिमेन की शुरूआत को मंजूरी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जिस नए उपचार को मंजूरी दी है उसमें बीपीएएलएम आहार जिसमें चार दवाओं का संयोजन शामिल है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत बहु-दवा प्रतिरोधी तपेदिक (एमडीआर-टीबी) के लिए एक अत्यधिक प्रभावी और कम समय के उपचार विकल्प के रूप में बीपीएएलएम रेजिमेन की शुरूआत को मंजूरी दी है। इस रेजिमेन में बेडाक्विलाइन और लाइनज़ोलिड (मोक्सीफ्लोक्सासिन के साथ/बिना) के संयोजन में प्रीटोमैनिड नामक एक नई टीबी विरोधी दवा को शामिल किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post