संवाददाता हाफ़िज़ नियामत
मछलीशहर जौनपुर। जौनपुर से प्रयागराज नेशनल हाईवे पर छाछो गांव के पास शनिवार को इंडियन आयल के आशीर्वाद फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप का विधिवत पूजा पाठ कर मुख्य अतिथि जयबीर मिश्रा सीजीएम (आर एस) यूपी एस ओ एल व अन्य अतिथियों ने फीता काटकर कर उद्घाटन किया। पेट्रोल पंप के संचालक डॉ. विनोद कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसी क्रम में आर डी चौधरी के द्वारा पत्रकारों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया गयाl
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि इस पेट्रोल पंप के खुलने से आसपास के किसानों, ग्रामीणों को अब पेट्रोल-डीजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। आसानी से लोग इस नए पेट्रोल पंप से शुद्ध पेट्रोल-डीजल ले सकेंगे। उद्घाटन के मौके पर अब्दुल लतीफ, राजाराम, सुरेंद्र चौधरी, विधायक केराकत तूफानी सरोज, विधायक लकी यादव,कन्नौजिया, प्रमोद कन्नौजिया, पंधारी लाल यादव, पप्पू माली,सुरेश, लाल बहादुर यादव,अशोक कुमार सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।
Post a Comment