नवाबों के शहर लखनऊ में हुई तेज बारिश में जो हुड़दंग देखने को मिली उससे सरकार भी शर्मिंदा हो गयी




संवादाता मोहम्मद फरूक

लखनऊ तहजीब के शहर में अफ़सरो पर गाज गिरी नवाबों के शहर लखनऊ में हुई तेज बारिश में जो हुड़दंग देखने को मिली उससे सरकार भी शर्मिंदा हो गयी हुक़ूमत ने कई अफ़सरो सहित ताज होटल के पास बनी पूरी चौकी पुलिस को निलंबित कर दिया है स्थानीय पुलिस उपायुक्त, हटाये गये अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, हटाये गये, सहायक पुलिस उपायुक्त, हटाये गये स्थानीय प्रभारी निरीक्षक निलंबित, चौकी इंचार्ज निलंबित,
चौकी पर मौजूद समस्त पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।।



Post a Comment

Previous Post Next Post