वाराणसी। पुलिस की छवि खराब करने वाले 55 पुलिसकर्मियों पर गोपनीय नजर रखी जा रही है। इनमें ऐसे पुलिसकर्मी हैं, जिन पर पहले भ्रष्टाचार का दाग लग चुका है और जिनकी शिकायत पुलिस आयुक्त तक पहुंची है। हाल के दिनों में घूसखोरी से लेकर लूट तक के मामले में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आई। इससे विभाग की साख पर बट्टा लगा है। लिहाजा जिन पुलिसकर्मियों की शिकायत अफसरों तक पहुंची है, उनकी सूची बनाकर निगरानी के निर्देश दिये गये हैं। पुलिस आयुक्त ने तीनों जोन के डीसीपी को संबंधित पुलिसकर्मियों की सूची देकर गड़बड़ी पर कार्रवाई का निर्देश दिया है। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को र्भ्रष्टाचार को लेकर आगाह किया है।
मिडिया रिपोर्ट
ए के सिंह
जाबिर शेख।
Post a Comment