गाजीपुर : मुख्तार के भाई सांसद अफजाल अंसारी का बयान
मौत का एक दिन निश्चित है,लेकिन शैतान कोशिश तो कर सकता है-अफजाल
मुख्तार को मिटाने की,खत्म करने की तमाम कोशिशे हो रही है-अफजाल
ऊसरी चट्टी काण्ड मे मुख्तार की गवाही न हो,इसलिये ये साजिश हो रही है-अफजाल
मुख्तार गवाही देगा तो बृजेश सिंह,त्रिभुवन सिंह को सजा हो जायेगी-अफजाल
सरकार,अपराधियों,अफसरों की मिलीभगत से ये सब अंजाम देने की कोशिश चल रही-अफजाल
हम कानून के रास्ते से मुख्तार की सुरक्षा के लिये कोशिस कर रहे है-अफजाल।
गाजीपुर यूपी
ब्यूरों रिपोर्ट
ए के सिंह
जाबिर शेख
एन के चौहान।
Post a Comment