छुटपुट घटनाओं छोड़ पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया होली होली पर्व।

                 संवाददाता मोहम्मद यासिर सरायमीर

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश

सरायमीर थाना क्षेत्र में छुटपुट घटनाओं छोड़ पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया होली पर्व। सरायमीर रात्रि 12:00 बजे होलिका दहन के बाद कीचड़ व रंग की होली होली खेली गई। कीचड़ व रंग की होली खेलते समय डीजे के धुन पर नाच रहे थे।और लोगों के ऊपर रंग व कीचड़ फेंक रहे थे। दारु पीकर आने जाने वालों को नहीं छोड़े लगभग 11 बजे दिन में कस्बा सरायमीर के मोहल्ला हाबूखां स्थिति किताब की दुकान पर लगे साइन बोर्ड तोड़ दिए। लगभग 12 बजे सुरही बुजुर्ग गांव में रंग डालने को लेकर चौहान समुदाय आपस में भिड़े जिसमें राम-लखन। वहीं कटघर जलाल में चौहान समुदाय आपस में भिड़े गए।  राकेश चौहान ने अखिलेश चौहान,बीरु चौहान, विवेक चौहान ( विक्का) के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिए। ग्राम बीनापारा निवासिनी रुपाली विश्वकर्मा ने थाना में तहरीर दिया कि गांव के अमरेज उर्फ मेज ने जबरन रंग लगाने लगा विरोध करने पर मना करने पर गाली देते हुए मारा और जान से मारने कि धमकी दी। वहीं गाहुखोर गांव में रंग डालने को लेकर हुआ झगड़ा जिसमें रानू ने विक्की कुमार,लाला कुमार के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया। थाना प्रभारी यादवेन्द्र पाण्डेय कहा कि सभी उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।4 बजे सरायमीर कस्बा में स्थित धर्मशाला सब्जी मंडी पर क्षेत्र के गांव के लोग अबीर व गुलाल लेकर इकट्ठा हुए उसके बाद वहां से बरात निकल कर चौक महाजनी टोला महेशी तिराहा होते हुए। थाना परिसर में पहुंचे। सरायमीर थाना प्रभारी यादवेन्द्र पाण्डेय द्वारा बारातियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। जलपान करने के बाद वहां से बारातियों ने रोडवेज स्थित राम जानकी मंदिर पहुंचे उसके बाद पुलिस बूथ सब्जी मंडी ठाकुरद्वारा पर पहुंचे बरात में राजकुमार ठठेरा दूल्हा बने साथ होली की बारातियों के टीम के सदस्य सुदामा चौरसिया, अखिलेश जयसवाल, रामकुमार सोनी, राहुल प्रजापति, आदि लोग रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post