स्नान करने के दौरान डूब कर तीन युवकों की असमय मौत हो गई

                         संवाददात प्रभाकर यादव 
अयोध्या की सरयू नदी में स्नान करने के दौरान डूब कर तीन युवकों की असमय मौत हो गई है। सरयू नदी में तैनात जल पुलिस व स्थानीय नाविको ने तीनों युवकों के शवों को निकाला है। कानपुर से आए 6 युवक शमशान घाट की तरफ स्नान कर रहे थे..उसी दौरान एक युवक गहरे पानी में डूबने लगा , एक दूसरे को बचाने में तीनो युवक सरयू नदी में डूब गए। वही इनके साथ मित्र नदी के बाहर खड़े थे जिन्होंने मदत मांगी मौके पर पहुंची जल पुलिस व स्थानीय नाविकों ने दुबे युवकों की लाश बाहर निकाली। कानपुर के रहने वाले युवक प्रियांशु सिंह,हर्षित अवस्थी व रवि मिश्रा अयोध्या दर्शन के लिए आए अन्य तीन दोस्त के साथ आए थे। सीएम योगी ने भी घटना का संज्ञान लिया है। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर घटना स्थल का निरीक्षण किया है। मामला अयोध्या कोतवाली क्षेत्र का है। कानपुर से परिजन अयोध्या के लिए रवाना हो चुके है।

Byte-यश प्रकाश सिंह,श्रीराम अस्पताल अयोध्या

Post a Comment

Previous Post Next Post