उत्तर प्रदेश मऊ जनपद मे राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के तरफ से आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में म ऊ जनपद के लगभग 35 मशहूर डाक्टर उपस्थित होकर लगभग एक हजार मरीजों को निशुल्क दवा वितरित किए तथा निःशुल्क जांच भी किए।
इस मौके पर शारदा नरायन के मशहूर चिकित्सक संजय सिंह, मशहूर सर्जन डा ऐसी तिवारी, मशहूर हड्डी रोग बिशज्ञ डा राहूल व अजय सिंह के साथ लगभग तीन दर्जन उपस्थित रहे वहीं रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा अजीत सिंह के साथ भी एक दर्जन डाक्टर रहे।भारी भीड़ के बीच आज राष्टीय पत्रकार संघ भारत ने अपनी अहमियत को साबित कर दिया जिसकी सर्वत्र चर्चा हो रही है
प्रीत भोज के समय की ली गयी तस्बीर है
Post a Comment