अयोध्या
धार्मिक नगरी अयोध्या में नए साल पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा पड़ा।जय श्री राम के नारों के बीच नए साल का स्वागत करने के लिए दूर-दराज से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने भगवा न श्री रामलला औऱ सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मे हनुमतलला का दर्शन पूजन किया।और सभी ने भगवान के समझ पहुंच कर मनोकामना मांगी..तो वहीं अयोध्या के राम की पैड़ी,लता मंगेशकर नया घाट,गुप्ता घाट के कंपनी गार्डन औऱ गुलाब बाड़ी में लोगो की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान सभी जगह पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम रहे। अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि आज नए साल बनाने के लिए अयोध्या आकर दर्शन पूजन किया। वहीं उन्होंने भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 22 जनवरी को भगवान रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे।हम सभी में काफी उत्साह है। जिस तरह से भगवान राम लंका पर विजय प्राप्त करके अयोध्या आए थे तो दिवाली मनाए गए थी। भाई 22 जनवरी को हम लोग दीवाली मनाएंगे। हम सारे हिंदुओं की गर्व की बात है कि हमारे आराध्य प्रभु श्री राम अपने भव्य राम मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं।
Byte- श्रद्धालु
Post a Comment