श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से श्री रामलला

                    संवाददात प्रभाकर यादव 
अयोध्या 
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा निमित्त सावरकर नगर समन्वय समिति द्वारा पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा व श्री राम दरबार झांकी यात्रा निकाला गया, जिसका शुभारंभ उत्तर पूर्वी क्षेत्र प्रचारक प्रमुख राजेन्द्र महानगर कार्यवाह देवेन्द्र, महानगर प्रचारक सुबन्धु, विभाग सेवा प्रमुख बालेन्द्र की उपस्थिति में महानगर संघचालक विक्रमा प्रसाद ने किया। यह यात्रा सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी सआदतगंज से निकालकर नारायण बस्ती हनुमान मंदिर पहुंचा, जहां पर महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों ने मंगल आरती करके स्वागत किया। उसके पश्चात सावरकर बस्ती में ज्वाला देवी मंदिर पर हेमंत जी के नेतृत्व में मंगलगान के साथ महिलाओं ने स्वागत आरती कर कलश का पूजन व प्रसाद का वितरण किया। उसके पश्चात यह यात्रा सआदतगंज बाईपास होते हुए बढ़ई का पुरवा के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा के आवास पर पहुंची जहां पर सैकड़ों महिलाओं, बच्चों ने एकत्र होकर पुष्प वर्षा और आरती कर स्वागत किया तथा मिठाइयां वितरण कर खुशियां मनाया।महिलाओं ने भजन कीर्तन करते हुए आगे बढ़कर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत आरती किया। उसके पश्चात पहलवान वीर बाबा मंदिर होते हुए सिद्धपीठ हनुमान मंदिर सआदतगंज में यात्रा का समापन हुआ। समापन के उपरांत भक्त जनों को प्रसाद वितरण किया गया। इस यात्रा की जानकारी अवधेश नगर कार्यवाह सावरकर नगर, अयोध्या महानगर ने दी।

Byte-अवधेश, नगर कार्यवाह सावरकर नगर, अयोध्या महानगर

Post a Comment

Previous Post Next Post