मछलीशहर जौनपुर ।मछलीशहर नगर के मीरपुर चौराहे पर स्थित कमला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पर केक काटकर मनाया गया नव वर्ष। इस कार्यक्रम में कमला हॉस्पिटल के सीएमडी डॉक्टर मोहम्मद अरशद ,कमला हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर आर बी चौहान ,99 स्टोर के डायरेक्टर फखरुद्दीन सिद्दीकी ,समाजसेवी बरसाती मौर्य ,समाजसेवी सौरभ सिंह ,विपिन सिंह ,डॉ रंजीत यादव ,अतुल सरोज , सनोज श्रीवास्तव ,पंकज वर्मा ,रवि बिन्द , इमामू ,अजय मौर्या , गणेश गौड़ ,राकेश यादव आदि समस्त स्टाफ उपस्थित थे। कमला हॉस्पिटल के सी एम डी डॉक्टर मोहम्मद अरशद ने कहा कि नव वर्ष पुराने बातों को छोड़कर नए कार्य को अच्छे ढंग से करने का संदेश देता है ।वही कमला हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर आर बी चौहान जी ने कहा कि यह त्योहार हमें यह संदेश देता है कि हम हर वर्ष निरंतर प्रगति करें।99 स्टोर के डायरेक्टर पप्पू सिद्दीकी जी ने कहा कि नव वर्ष हमें कुछ परिवर्तन करने की सीख देता है।
Post a Comment