कासगंज।
स्टोरी आईडिया/महिला की हत्या।
दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या
पति ने गांव में सरेआम पीटा, घर में लाकर गला दबाकर की हत्या
हत्या के बाद ससुरालीजन शव को फांसी के फंदे पर लटका कर फरार
एंकर कासगंज : जिले में एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि शराब के आदी पति ने गांव में महिला की सरेआम पिटाई की और घर पर लाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। शव को आत्म-हत्या का रूप देने के लिए फांसी के फंदे पर लटका कर फरार हो गए। मृतका के मायके पक्ष के स्वजनों ने पुलिस को तीन महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर, आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।
घटना ढोलना थाना क्षेत्र के छावनी गांव में नव वर्ष के पहले दिन की है।मृतका के भाई खुशीराम निवासी नगला लाला कोढरा थाना सहावर के मुताबिक उसने अपनी बहन रीमा की शादी 2017 में रविंद्र सिंह निवासी छावनी थाना ढोलना के साथ की थी।शादी के बाद रीमा ने तीन बच्चों को भी जन्म दिया, लेकिन उसके ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे। नव वर्ष के पहले दिन रीमा दुकान पर कुछ सामान खरीद ने गई थी, तभी उसका पति शराब पीकर दुकान से मारपीट करता हुआ घर ले आया। शाम को गला दबाकर हत्या कर दी। शव को आत्म-हत्या का रूप देने के लिए पंखे की एक पंखड़ी से गले में फंदा बनाकर डालकर फरार हो गए, जबकि
महिला का आधा शरीर घुटनों के बल बेड पर रखा था। जिससे आत्म हत्या की घटना नहीं, बल्कि हत्या की घटना की ओर साफ़ इशारा कर रही थी, मृतका के भाई खुशीराम ने पति, मां, और उसकी दो बहन, एक बहनोई के खिलाफ दहेज की खातिर हत्या करने की तहरीर पुलिस को देकर मामला दर्ज कराने की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
वाइट- खुशीराम मृतका का भाई।
Post a Comment