संवाददात हाफ़िज़/नियामत
जन्म -दिवस का कार्यक्रम सतहरिया में हुआ।
मछलीशहर जौनपुर।मछलीशहर लोकसभा के सांसद बी पी सरोज का आज सतहरिया में धूम धाम और भव्य तरीके जन्म -दिवस मनाया गया। इस जन्म दिवस को मनाने के लिए कमला हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर आर बी चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पत्रकार लगभग दो दर्जन वाहनों के साथ सतहरिया पहुंच कर सांसद बी पी सरोज का भव्य जन्म -दिवस मनाया ।
और उपस्थित दर्ज करते हुए सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं ने उनके दीर्घायु होने की कामना भी की। इस जन्म -दिवस के कार्यक्रम में जनपद के सभी सम्मानित कार्यकर्ता और विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। कमला हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर आर बी चौहान, जौनपुर पत्रकार संघ मछली शहर अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, जौनपुर पत्रकार संघ मछली शहर के सह -संगठन मंत्री संजय कुमार सिंह,99 स्टोर के डायरेक्टर पप्पू सिद्दीकी, समाज सेवी बरसाती मौर्य, प्रधान मेडिकल स्टोर रईस खान, आशा मौर्य, शशि पाण्डेय, रितु पटेल, मीना पटेल, राजकृष्ण शर्मा पत्रकार, सतीश चन्द्र द्विवेदी पत्रकार, राजेश गुप्ता, रवि पटवा, नितेश जायसवाल,सोनू जायसवाल, रंजीत पाठक, रंजीत बलवानी पत्रकार और कमला हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
Post a Comment