संवाददात आकाश सिंह
आजमगढ लालगंज
ग्राम सभा बैरीडीह के विकास रचेता समाजसेवी ताहिर शेख का कार्यकाल
जैसे कि हम आप लोगों को अवगत कराते चले कि मोहम्मद ताहिर शेख ग्राम सभा बैरीडीह के युवा विकास पुरुष गरीबों के मसीहा ने जो काम किया है वह काम विधायक सांसद न कर सके वह काम ताहिर शेख ने सिर्फ 6 महीने में करके दिखाया कुछ लोगों का नहीं बल्कि 80 परसेंट लोगों का यह मानना है कि हमारे गांव का प्रतिनिधि मोहम्मद ताहिर शेख ही होना चाहिए आजादी के बाद से अगर इसी तरीके का विकास ग्राम सभा में होता तो आज ग्राम सभा उन्नति और तरक्की की तरफ होता लेकिन सभी लोगों ने सिर्फ और सिर्फ वोट की राजनीति की विकास की तरफ किसी ने मुड़कर नहीं देखा )
Post a Comment