संवाददात हाफ़िज़/नियामत
मछलीशहर जौनपुर। स्थानीय तहसील कस्बा कृपा शंकर नगर वार्ड निवासी संजय कुमार सिंह को दैनिक कौटिल्य का भारत अखबार का जिला संवाददाता बनाया गया। बताते चले श्री संजय कुमार सिंह कई अखबार में कार्य कर चुके है,उनकी खबर के प्रति निष्पक्षता,और लगन और साहस को देखते हुए आज दैनिक कौटिल्य का भारत अखबार का जिला संवाददाता बनाया गया।
इसी क्रम में आज कमला हॉस्पिटल पर संजय के चाहने वालों ने मिलकर और फोन के माध्यम से बधाई दिया। बधाई देने वालों में कमला हॉस्पिटल के सीएमडी डॉक्टर मोहम्मद अरशद, कमला हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर आर बी चौहान, जौनपुर पत्रकार संघ मछली अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, सतीश चन्द्र द्विवेदी पत्रकार,देवशरण यादव प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा दलित विकास महासंघ, लल्लू गुरु जी, 99 स्टोर के डायरेक्टर पप्पू सिद्दीकी, रंजीत राय पत्रकार ,विपिन सिंह, डॉक्टर रंजीत यादव सहित काफी लोग रहे ।।
Post a Comment