डॉ.सोमशेखर की नींद, इसी नितिन ने राजन शर्मा के साथ मिलकर डॉक्टर से मांगी थी रंगदारी, पुलिस की गिरफ्त में आते ही उगली सारी सच्चाई।

दुबले पतले से दिखने वाले इस युवक ने उड़ाई थी डॉ.सोमशेखर की नींद, इसी नितिन ने राजन शर्मा के साथ मिलकर डॉक्टर से मांगी थी रंगदारी, पुलिस की गिरफ्त में आते ही उगली सारी सच्चाई
शाहजहांपुर जनपद के प्रति​ष्ठित डॉक्टर सोमशेखर दीक्षित से फोन पर योजनाबद्ध तरीके से फिल्मी स्टाइल में फिरौती मांगने और जान से मारने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी नितिन मिश्रा उर्फ राधे मिश्रा निवासी ग्राम रौसर थाना रामचन्द्र मिशन जिला शाहजहांपुर को हनुमतधाम से केरुगंज जाने वाले रास्ते पर कल गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी नितिन के बयान के अनुसार सारी योजना राजन शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी रौसर कोठी थाना रामचंद्र मिशन जनपद शाहजहांपुर की थी रंगदारी दोनों ने मिलकर मांगी थी ।आरोपी ने बताया राजन शर्मा उसका दोस्त है आरोपी ने बताया घटना में प्रयुक्त मोबाइल नंबर 9336082535 राजन शर्मा ने अपनी माँ की आई0डी0 से सिम निकलवाया है। घटना में प्रयुक्त दूसरा नंबर 8738819546 आरोपी नितिन का है। नितिन ने बताया कि राजन जो बोलता था फोन पर डॉक्टर से वही बोलकर कर हत्या करने की धमकी देकर मैने रंगदारी मांगी थी। आरोपी नितिन ने ये भी बताया कि राजन शर्मा इस समय अपने किसी मुकदमे में लखनऊ जेल में है। गिरफ्तार अपराधी के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शाहजहांपुर की बाइट।

जनपद शाहजहांपुर से संवाददाता अजय सिंह की खास रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post