मुबारकपुर आजमगढ़ सठियाव ब्लाक के ग्राम ओझौली क्षेत्र पंचायत सदस्य ने किया वृक्षारोपण


संवाददाता प्रहारी मुम्बई न्यूज से अमित तिवारी की खास रिपोर्ट
                               आपको बताते चलें कि पर्यावरण बनाए रखने के लिए जगह जगह वृक्षारोपण कर लोगों को संदेश दिया जा रहा है कम से कम मनुष्य अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाएं ताकि शुद्ध वातावरण में सही हवा मिल सके इसी कड़ी में आज ओझौली की क्षेत्र पंचायत सदस्य माधुरी सिंह पत्नी जय बहादुर सिंह और रवि सिंह युवा नेता ने पूरे ग्राम सभा में लगभग सैकड़ों पौधों का वृक्षारोपण किया और साथ ही साथ पूरे ग्राम सभा में 1500 पौधों कराया जयपुर क्षेत्र पंचायत सदस्य जय बहादुर सिंह ने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि एक पेड़ एक पुत्र के समान होता है और इसी पेड़ पौधे से हमें शुद्ध हवा साहिबा का वर्णन मिलता है धरती का संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ पौधों का होना अति आवश्यक इस वृक्षारोपण के मौके पर अशोक सिंह विपिन सिंह कुददू सिंह केदार सिंह धर्मराज सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post