नगर पालिका क्षेत्र में जाम नालियों की सफाई ना होने से शनिवार को हल्की बारिश में ही सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई गलियों व सड़कों पर जलजमाव से अजीज आए नवादा मोहल्ले के वार्ड नंबर 16 लोगों ने सड़क पर बॉस बल्ली लगाकर जाम लगा दिया साथ ही नपा के खिलाफ नारेबाजी की शनिवार की सुबह करीब 11:30 कल की बारिश ने ही नालियों के जाम होने से उसका पानी घरों व गलियों में बहने लगा दरअसल वार्ड में नालियां तू बनाई गई है लेकिन नाली की सफाई ना हुई और ना कोई इंतजाम हुआ इससे नली में गंदा पानी ओवरफ्लो होकर हल्की बारिश में ही लोगों के घरों में पानी घुस गया स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिकायत के बाद कोई भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है सभासद शमसुज्जमा का कहना है कि हम लोगों का कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है जब मीडिया से बात हुई थी लोगों ने क्या कहा आइए सुनाते हैं इस दौरान हाजी अहमद रजा मोहम्मद मुस्तफा अहमद नूरानी आदि लोग मौजूद रहे
Post a Comment