शोरूम से लिया नया मोबाईल,सर्विस सेंटर से पता चला कि विदेश में दर्ज है मिसिंग कॉम्प्लेंट।





शाहजहांपुर में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है अगर आप महंगे मोबाईल खरीदने का शौक रखते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ही खास है।क्योंकि एक मामला ऐसा सामने आया है जिसमे मोबाइल शोरूम से नया मोबाईल खरीदने के कई महीनों बाद कम्पनी के अधिकृत मोबाइल सर्विस सेंटर से पता चला कि विदेश में इस फोन की मिसिंग कंपलेंट दर्ज है।यह सुनकर ग्राहक के होश उड गये।वापस शो रूम मालिक से संपर्क करने पर जब मसला हल नही हुआ तो अब कोतवाली सदर बाजार में लिखित धोखाधड़ी की शिकायत की गई है।जिसमे पुलिस अब जांच कर रही है। पूरा मामला शहर कोतवाली के मोहल्ला सिंजई की रहने वाली निदा खान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 11 अगस्त 22 को उन्होंने तारींन जलालनगर स्थित शिबू टेलीकॉम से एक आई फोन खरीदा था।जिसके एक लाख उनतीस हजार रुपये उन्होंने कैश भुगतान किया था।अभी करीब 15 दिन पहले उनके मोबाइल के स्पीकर में कुछ खराबी आ गयी थी।जिसको लेकर वह दुकानदार के पास पहुँची।मोबाइल का अभी वारंटी का समय चल रहा था तो दुकानदार ने उन्हें बरेली स्थित कम्पनी के सर्विस सेंटर जाने को कहा।वह जब सर्विस सेंटर पर पहुँची तो उन्होंने फोन जमा कर दिया।सेंटर पर बोला गया कि करीब एक हफ्ते बाद आपको फोन कर फोन के सही होने की सूचना दे दी जाएगी।लेकिन अगले ही दिन उन्हें सर्विस सेंटर से फोन आता है कि आपका फोन की विदेश में मिसिंग कंपलेंट दर्ज है।यह सुनकर वह दंग रह गयी।अब उन्होंने कोतवाली सदर बाजार पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है

Post a Comment

Previous Post Next Post