देवगाँव आजमगढ़
दिनांक 27.06.2023 को प्र0नि0 गजानन्द चौबे थाना देवगाँव द्वारा लिखित तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे को मो0न0 9454644948 द्वारा खुद का नाम व पता बताये बिना लोक भवन लखनऊ से बोलना बताते हुए कहा कि तुम 50 हजार रुपये मुझे दे दो नही तो यही से तुमे अपदस्थ करा दूंगा या तुम्हारी हत्या करा दूंगा। प्र.नि. द्वारा कहा गया कि तुम कौन हो तो बोला कि तुम मु0अ0स0 212/2023 धारा 323/504/506/326/34 भादवि की विवेचना कर रहे हो उसमें नामजद अजय यादव पुत्र नन्हू यादव निवासी भुडकी देवगाँव विजय यादव पुत्र नन्हू यादव निवासी भुडकी संजय यादव पुत्र नन्हू यादव निवासी भुडकी दीपू यादव पुत्र नन्हू यादव निवासी भुडकी नीरज यादव पुत्र नन्हू यादव निवासी भुडकी लालू यादव पुत्र नन्हू यादव निवासी भुडकी देवगाँव आजमगढ़ को मुकदमे से बरी करने यदि मुकदमा से बरी नहीं किये तो हत्या कर देने तथा मुकदमा उपरोक्त की वादिनी गीता यादव के भी मुम्बई से आने पर हत्या कर देने की धमकी देने तथा माँ, बहन, बेटी की भद्दी भद्दी गाली देने के सम्बन्ध मे दाखिला किया गया लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 291/2023 धारा 189/504/507/386/34 भादवि बनाम 1. मो0न0- 9454644948 के धारक अज्ञात 2. अजय यादव पुत्र नन्हू यादव 3. विजय यादव पुत्र नन्हू यादव 4. संजय यादव पुत्र नन्हू यादव 5. दीपू यादव पुत्र नन्हू यादव 6. नीरज यादव यादव पुत्र नन्हू यादव 7. लालू यादव पुत्र नन्हू यादव निवासी भुडकी देवगाँव आजमगढ़ पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना निरीक्षक अपराध रुद्रभान पाण्डेय़ द्वारा किया जा रहा है
उ0नि0 इल्ताफ खाँन मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त संजय यादव पुत्र नन्हकू यादव सा0 भुडकी थाना देवगाव जनपद आजमगढ को बुढउ बाबा तिराहे के पास से समय करीब 09.50 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम मे उ0नि0 इल्ताफ खाँन मय हमराह थाना देवगाँव आजमगढ़।
Post a Comment