रिपोर्टर, अब्दुर्रहीम शेख़।
देवगांव, आजमगढ।
थाना देवगाँव पुलिस द्वारा चोरी की घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से पुलिस को 01 अदद अवैध तमंचा व कारतूस, 01 मोबाइल, 01 चाकू, 01 टुल्लू पम्प 06 सेफ्टी टैंक का फर्मा व कुल 1790 रूपये बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को वादी नीरज यादव पुत्र श्रीनाथ यादव ग्राम गिरधरपुर थाना देवगाव जनपद आजमगढ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादी की दुकान हरिओम टेंट हाउस से अभियुक्तों द्वारा सेफ्टी टैंक का फार्मा, टूल्लू मशीन आदि चोरी कर लिया गया है तथा रोकने का प्रयाश करने पर अभियुक्तों रामआशीष यादव पुत्र रामअवतार यादव निवासी गिरधरपुर थाना देवगाँव आजमगढ़ व एक व्यक्ति नाम, पता अज्ञात द्वारा चाकू दिखाकर धमकाया गया। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 345/2023 धारा 382 भा0द0वि0 बनाम 02 नफर पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 विनय कुमार यादव द्वारा किया जा रहा है। 24 जुलाई को आवेदक मो0 आदिल पुत्र अलीमुद्दीन निवासी बैरीडीह थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि अभियुक्तों असलम शेख, नालनी व एक व्यक्ति अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में वादी के घर में घुसकर छत के कमरे से 2 मोबाइल, 30 हजार रूपये नगद, 01 हार व 02 चूड़ी चुरा लिया गया है। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 338/2023 धारा 457/380 भा.द.वि. बनाम 03 नफर पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 देवेन्द्रनाथ दूबे द्वारा किया जा रहा है। उ0नि0 देवेन्द्रनाथ दूबे, उ0नि0 विनय कुमार यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों असलम शेख, रामआशीष यादव, नालीनी को शेखूपुर हाइवे से देवगांव जाने वाले कट के पास से समय करीब 22.05 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में से असलम शेख पुत्र मो0 तंजरे आलम निवासी बैरीडीह थाना देवगाँव आजमगढ़ के पास से 01 अदद देशी तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, 01 अदद मोबाइल तथा 800 रूपये, रामआशीष यादव पुत्र रामअवतार यादव निवासी गिरधरपुर थाना देवगाँव आजमगढ़ की तलाशी से 01 अदद चाकू व 540 रूपये व नालीनी पुत्री रामकुमार (पत्नी असलम शेख) निवासी बैरीडीह थाना देवगाँव आजमगढ़ के पास से 450 रूपये तथा पास में रखा 01 टुल्लू पम्प तथा 06 अदद सेफ्टी टैंक का फर्मा बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 347/2023 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम बनाम असलम शेख पुत्र मो0 तंजरे आलम निवासी बैरीडीह थाना देवगाँव आजमगढ़ व मु0अ0सं0 348/2023 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम बनाम रामआशीष यादव पुत्र रामअवतार यादव निवासी गिरधरपुर थाना देवगाँव आजमगढ़ पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया।
Post a Comment