संवाददाता,,, सगीर अंसारी
मुंबई, 14 मई: मुंबई के गोवंडी इलाके में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर से छह करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की मादक दवाएं जब्त की हैं। इस कार्रवाई में पुलिस ने 23 वर्षीय युवक सलमान शेख को गिरफ्तार किया है। यह छापेमारी मंगलवार रात को की गई थी।
शिवाजी नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने शेख के घर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान पुलिस को वहां से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुए। इनमें तीन किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी) जिसकी कीमत लगभग छह करोड़ रुपये बताई जा रही है, 12 किलोग्राम गांजा जिसकी बाजार कीमत करीब 2.40 लाख रुपये है, कोडीन फॉस्फेट (कोरेक्स) की 36 बोतलें जिनकी कीमत 18,000 रुपये आंकी गई है और 1.30 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। कुल जब्ती की कीमत लगभग 6 करोड़ 3 लाख 88 हजार रुपये है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सलमान शेख के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी ने ये सभी मादक पदार्थ कहां से प्राप्त किए और इन्हें कहां सप्लाई करने की योजना थी।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं और पूरे नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।
Post a Comment