दो पुस्तकें असहाब मुस्तफा, किताबों की सैर का हुआ लोकार्पण।

          रिपोर्टर, अब्दुर्रहीम शेख़।
लालगंज,आजमगढ।

बृहस्पतिवार को बाद नमाज़ मगरिब एक शाम इल्म अदब के नाम से पासबान इल्म अदब के सौजन्य से एक प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिस की अध्यक्षता मौलाना शफीक अहमद कासमी ने की।
यह आयोजन मौलाना शफीक अहमद कासमी के आवास ग्राम katauli में किया गया जिसमें दो पुस्तकें असहाब मुस्तफा जिसके लेखक मौलाना शफीक अहमद कासमी, किताबों की सैर जिसके लेखक मौलाना ज़िया उल हक खैराबादी हैं का लोकार्पण किया गया। इस प्रोग्राम में क्षेत्र के आवाम के साथ साथ पास बान इल्म अदब के सदस्य भी मौजूद रहे।
प्रोग्राम का आरम्भ डॉक्टर निसार अहमद नदवी की कुरआन मजीद की तिलावत से हुआ, उसके बाद कारी शब्बीर अहमद मजाहरी ने बारगाह रिसालत में नजरान ए अकीदत पेश किया। मौलाना मुहम्मद खालिद कासमी ने आए हुए तमाम अतिथियों का स्वागत किया। मौलाना जियाउद्दीन नदवी खैराबादी ने दोनों पुस्तकों के बारे में परिचय दिया। मुफ्ती यासिर ने अजमत सहाबा पर तकरीर की। अंत में वसीम अहमद खान ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मौलाना अकरम, मुफ्ती यासिर, मुफ्ती अजवदुल्लाह , मुफ्ती नूरुद्दीन, मौलाना महबूब आलम कासमी, मौलाना ज़िया उद्दीन, हाजी कमालुद्दीन , डॉक्टर अरशद कासमी, डॉक्टर शाहनवाज आलम, अबू सालेह प्रधान बसही, हाजी अबू शाहमा, हाजी कयामुद्दीन , मुफ्ती अबू आमिर आज़मी बसही मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post