संवाददाता,,,सगीर अंसारी
मुंबई: अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पासपोर्ट में फेरफार कर विदेशी यात्रा करने की कोशिश करने वाले एक महिला समेत दो लोगों को मुंबई पुलिस के एमिग्रेशन विभाग ने शहर पुलिस के हवाले किया पुलिस ने जालसाजी का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार उनसे आगे की जांच शुरू कर दी है
जानकारी के अनुसार पहले मामले में गुजरात राज्य के सूरत की रहने वाली महिला जो कि लंदन जाने के लिए मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची और फ्लाइट में चढ़ने से जब इमीग्रेशन काउंटर पर पहुंचे तो वहां मौजूद शिकायतकर्ता पुलिसकर्मी ने उसके पासपोर्ट पर उसका पता महाराष्ट्र के ठाणे शहर का देखा जब
इमीग्रेशन अधिकारी नेउक्त महिला से क्षेत्र के बारे में पूछा तो उसमें किसी तरह का कोई जवाब नहींं दिया
जिस पर पुलिस कर्मी को शक हुआ और उसने विंग अधिकारी वर्मा से संपर्क कर उनको इस बात की जानकारी दी जांच में पता चला कि महिला ने पहले सूरत से पासपोर्ट बनाया था लेकिन उसे लंदन का वीजा ना मिल पाने की वजह से उसने अपने कागजात में फेरफार कर ठाणे शहर से पासपोर्ट बनाया था वहीं दूसरे मामले मेंइमीग्रेशन अधिकारियों ने मुंबई से सऊदी अरब की यात्रा करने वाले एक यात्री के पासपोर्ट में फेरफार के शक पर जब उसकी जांच की तो पता चलाकि वह हैदराबाद का रहने वाला है और इससे पहले भी वह सऊदी अरब की यात्रा कर चुका है
काफी अरसे के बाद जब वह भारत वापस आया तो सऊदी अरबिया इमीग्रेशन के अधिकारियों ने उसके पासपोर्ट पर दोबारा उनके देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था जिसकी वजह से इस व्यक्ति ने फर्जी कागजात के जरिए वह पहले पासपोर्ट की जानकारी छुपाते हुए नया पासपोर्ट हासिल कर उससेे सऊदी अरब की यात्रा करने का प्रयास कर रहा था दोनों ही मामलों मेंशहर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया हैजिन से आगे की जांच जारी है
Post a Comment