मुबारकपुर आजमगढ़विद्युत विभाग के आंख मिचौली भीषण अघोषित कटौती ने सुबे के मुखिया व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की पोल खोल कर रख दी है


संवाददाता प्रहारी मुम्बई न्यूज से अमित तिवारी की खास रिपोर्ट 

प्रधान संघ के अध्यक्ष अगद यादव ने कहा है कि रविवार तक अगर सुधार नहीं होता है तो विद्युत कालोनी को सोमवार को घेराव करने के साथ ही तालाबंदी कर दिया जायेगा जिसका जिम्मेदार विभाग होगा।
 खबर है कि स्थानीय कस्बा मुबारकपुर में स्थित एक ही सर्विस स्टेशन से सैकड़ों गांव का विद्युत आपूर्ति की जाती है सबसे बड़ा हास्यास्पद तो तब लगा जब 4 फीटर से रामभरोसे पांच एमबीए के ट्रांसफार्मर तीन तीन तीन घंटे मे विद्युत आपूर्ति दो शेड्यूल बनाकर दिया जाता है। जबकि हाफिजपुर से 33000 एमबीए की विद्युत आपूर्ति महज एक खानापूर्ति है उस खानापूर्ति को अगर ध्यान दिया जाए तो सबसे बड़ा गोलमाल यह देखने को मिल रहा है की पूर्व सरकार ने मलिक सुदनी स्थित एक सर्विस स्टेशन का बनाई थी जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग से एक व्यवस्था बनाई गई थी जिसको स्थानीय विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न कोनों में यहां से सप्लाई करने से यहां की जनता को मुसीबत झेलना पड रहा है। जबकि स्थानीय कस्बे को ढाई घंटा कटौती कर 21 घंटे बिजली आपूर्ति की जाती हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटा कटौती कर 6 घंटे महज बिजली बहाली किये जाने से जहाँ किसानों के धान सुख रहे है तो बार बार ट्रिप कर कराने के साथही समुचित बिजली आपूर्ति न होने से लोगों को मुशीबत का सामना करना पड रहा है
इस सम्बंध मे अभियंता शत्रुघ्न यादव का कहना है कि दो ट्रासफार्मर लगा है जो दोनों ओभर लोडिंग है ग्रामीण क्षेत्रों मे 18 घन्टे बिजली देनी है जो महज 7 से 8 घन्टे देपा रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post