शिवजी नगर पुलिस ने दिया शादी का प्रपोजल,,लड़की देखने आया बंगलादेशी चढ़ा पुलिस के हत्थे


संवाददाता,,,सगीर अंसारी 

मुंबई: पुलिस द्वारा भेजे गए शादी के प्रपोजल में फंसकर बांग्लादेशी युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे,शिवाजी नगर पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से मुंबई में रह रहे एक 25 वर्षीय बंगलादेशी युवक को जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है.

पुलिस सब इन्स्पेक्टर (एटीसी चीफ) प्रशांत कांबले ने आरोपी की पहचान शकूर इब्राहिम शेख के रूप में की है,पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्जुन रजाने ने बताया कि सहायक पुलिस निरीक्षक विजय खिल्लारे को एक गुप्त सूचना मिली थी कि, एक 25 वर्षीय बांग्लादेशी युवक हमेशा गोवंडी इलाके में घूमता हुआ देखा गया है. पुलिस ने मुखबिर के जरिए उसे शादी के लिए लड़की देखने के बहाने गोवंडी स्थित रफींक नगर इलाके में बुलाया, जैसे ही उक्त युवक लड़की देखने के लिए आया पुलिस ने जाल बिछाकर उसे हिरासत में ले लिया, 

तहकीकात करने पर पता चला की वो जिला नरैल,बांग्लादेश निवासी है और अवैधरूप से भारत आकर नवी मुंबई में रहता है और भंगार का व्यवसाय करता है.पुलिस अब इसके पता लगा रही है कि इसके कितने साथी अवैधरूप से भारत आए है और इनको लाने वाला एजेंट कौन है.

Post a Comment

Previous Post Next Post