STF ने ट्रक फर्जीवाड़ा गैंग पकड़ा, 3 गिरफ्तार, 5 वाहन बरामद



संवाददाता जाबिर शेख 

लखनऊ सुलतानपुर स्पेशल टास्क फोर्स (STF) उत्तर प्रदेश ने ट्रकों के इंजन व चेसिस नंबर बदलकर फर्जी दस्तावेजों से लोन-इंश्योरेंस कराने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 4 फर्जी रजिस्ट्रेशन वाले ट्रक, 1 छोटा हाथी, 3 मोबाइल, एटीएम कार्ड और नकदी बरामद हुई।
STF ने 23 जनवरी को सुलतानपुर बायपास रोड स्थित एक गैराज से आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा, जहां ट्रकों में नंबरों की हेराफेरी की जा रही थी। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गैंग डिफॉल्टेड लोन वाले ट्रक सस्ते में खरीदकर उनके नंबर बदलता, फर्जी कागजात बनवाकर दोबारा लोन-इंश्योरेंस कराता और बाद में किस्त डिफॉल्ट दिखाकर चोरी का केस दर्ज कराता था।
मामले में थाना कोतवाली देहात, सुलतानपुर में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post