संवाददाता हाफ़िज़ नियामत
मछ्लीशहर जौनपुर मछलीशहर चैंपियनशिप कैरम टूर्नामेंट में काटे की टक्कर देकर अमित गुप्ता व मंकू अग्रहरि की जोड़ी ने मारी बाजी।
नगर में पिछले 4 दिनों से चल रहे कैरम चैंपियनशिप टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया,जिसमें द्वितीय स्थान अकिल–फजल व तृतीय स्थान पर शाहिद–मिंटू रहे, टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 3000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 2000 तथा तृतीय पुरस्कर के साथ साथ गुड्डू भाई नज़र बैग की तरफ से सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह व पिट्ठू बैग के साथ दिया गया। साथ में कमेटी के लोगों को बैग देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में भाजपा नेता कृपाशंकर श्रीवास्तव ने कहा कैरम खेलने से एकाग्रता, हाथ-आँख का तालमेल, धैर्य और रणनीतिक सोच बढ़ती है; यह तनाव कम करता है, सामाजिक मेलजोल बढ़ाता है और मनोरंजन का एक अच्छा ज़रिया है, जिससे मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य को लाभ होता है, साथ ही यह गणित और भौतिकी के सिद्धांतों को समझने में भी मदद करता है। डॉक्टर अनस ने कहा यह एक ऐसा खेल है जो परिवार और दोस्तों के साथ मज़े करते हुए रिश्तों को मजबूत करता है और कम जगह में भी खेला जा सकता है। बताते चले कि इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में आफताब कुरैशी, शीबू कुरैशी, डॉक्टर अनस,नेहाल अंसारी, नौशी अंसारी शेरा, फ़राज़ सभासद, लालू सभासद प्रतिनिधि, फरीद सभासद प्रतिनिधि,कृपाशंकर, प्रमित गुप्ता एडवोकेट,मंकू, रिंकू, मुन्ना भाई,विकास, जावेद आदि लोगों ने सहयोग किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment