पुलिस ने  अप्राकृतिक दुराचार करने वाले बाल अपचारी किशोर  को गिरफ्तार कर बाल सुधारगृह भेजा




संवाददाता मोहम्मद यासिर 

आजमगढ़ सरायमीर थाना पुलिस ने  अप्राकृतिक दुराचार करने वाले बाल अपचारी किशोर  को गिरफ्तार कर बाल सुधारगृह भेजा। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 20.01.2026 को वादिनि निवासी ग्राम आषाढा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ने थाना सरायमीर आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि उसका नाबालिक लड़का उम्र लगभग 05 वर्ष जो गाँव के ही पड़ोसी लड़के के घर के पास खेलने गया था। कि पड़ोसी मुन्ना पुत्र चुन्नू ग्राम आषाढ़ा थाना सरायमीर आजमगढ़ नाम-पता ( काल्पनिक ) नाबालिक लड़के के द्वारा मेरे लड़के को फुसलाकर अपने घर के पीछे हाते में ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी । पुलिस ने पीड़िता के प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 20/2026 धारा 351(3)  बीएनएस  व 5एम/6 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। दिनांक 21.01.2025 को थाना प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार मय फोर्स क्षेत्र का भ्रमण कर थे कि मुखबिर सूचना मिली कि मु0अ0सं0-20/26 धारा 351(3) बीएनएस व 5एम/6 पाक्सो एक्ट मुकदमा से सम्बंधित बाल किशोर अपने घर के बगल में ही मौजूद है । जल्दी किया जाये तो गिरफ्तार हो सकता है। सूचना पर  प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स मौके पर पहुंच कर किशोर को पकड़ कर उसके परिजनों को सूचना देकर स्थानीय थाना में लाकर बाल सुधारगृह भेजा।

Post a Comment

Previous Post Next Post