मुंबई:मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं का आमदार अमीन पटेल जी ने हृदय से धन्यवाद दिया।
कांग्रेस पार्टी पर मतदाताओं के विश्वास और सशक्त समर्थन से 5 में से 4 कांग्रेस उम्मीदवारों की शानदार जीत हुई। मतदाताओं के विश्वास, प्रोत्साहन और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति आस्था के लिए आमदार अमीन पटेल जी दिल की गहराई से आभारी हैं। ऐसा उन्होंने कहकरअपनी ख़ुशी जाहिर की। संवाददाता जावेद शेख।
Post a Comment