संवाददाता जाबिर शेख
आजमगढ़ लालगंज थाना देवगांव क्षेत्र में पुलिस सतर्क मित्र पर प्राप्त शिकायत की जांच के दौरान ग्राम प्रधान द्वारा हवाई फायर किए जाने का मामला सामने आया देवगांव थाना प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय 26 जनवरी 2026 को हमराहियों के साथ शिकायत की जांच में क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे इसी दौरान निहोरगंज में उपनिरीक्षक सुरेश सिंह भी साथ जुड़े जांच में यह तथ्य सामने आया कि ग्राम रामपुर कठरवा निवासी शमशेर यादव पुत्र हरिहर यादव, जो वर्तमान में ग्राम प्रधान है अपने पिता की लाइसेंसी दो नाली बंदूक से हवाई फायर किया शमशेर यादव आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति बताया गया है जिस के विरुद्ध थाना देवगांव में पूर्व से कई मुकदमे दर्ज हैं बताया गया कि जिस बंदूक से फायर किया गया वह उन के पिता हरिहर यादव के नाम लाइसेंसी है पिता वृद्ध होने के कारण बंदूक का उपयोग स्वयं नहीं करते हैं शमशेर यादव द्वारा बंदूक का प्रयोग कर हवाई फायर किए जाने से ग्रामवासियों एवं आम जनमानस में भय व आतंक का माहौल उत्पन्न हो गया पुलिस ने जांच के दौरान उक्त लाइसेंसी बंदूक को कब्जे में लेकर आवश्यक फर्द तैयार की मामले में शमशेर यादव एवं उनके पिता हरिहर यादव के विरुद्ध धारा 9/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करने की कार्रवाई की जा रही है पुलिस का कहना है कि प्रकरण में विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Post a Comment