कोडीन कफ सिरप तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका शुभम जायसवाल का करीबी विकास सिंह नर्वे गिरफ्तार



संवाददाता ए के सिंह 

वाराणसी कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी के मामले में उत्तर प्रदेश एसटीएफ और वाराणसी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फरार मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल का सबसे करीबी सहयोगी और नेटवर्क का अहम सदस्य Vikas Singh Narve को गिरफ्तार कर लिया गया है। विकास सिंह नर्वे को इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास से पकड़ा गया है।
पुलिस के अनुसार, विकास सिंह नर्वे लंबे समय से फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। सर्विलांस और खुफिया इनपुट के आधार पर एसटीएफ ने उसे दबोच लिया। विकास पर वाराणसी, आजमगढ़, जौनपुर सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आपराधिक मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं।

तस्करी नेटवर्क की अहम कड़ी

जांच में सामने आया है कि विकास सिंह नर्वे ही वह कड़ी था, जिसने शुभम जायसवाल को बड़े तस्करों Amit Singh Tata और एसटीएफ से बर्खास्त सिपाही Alok Singh से मिलवाया था। इसके बाद कोडीन कफ सिरप की तस्करी का यह नेटवर्क उत्तर प्रदेश से आगे बिहार और पश्चिम बंगाल तक फैल गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विकास सिंह इस पूरे रैकेट का रणनीतिकार और मीडिएटर की भूमिका निभा रहा था। उसी के जरिए तस्करी के अंतरराज्यीय और संभावित अंतरराष्ट्रीय संपर्क स्थापित हुए।

अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की आशंका

विकास सिंह नर्वे की गिरफ्तारी के बाद कफ सिरप तस्करी के अंतरराष्ट्रीय तार खुलने की संभावना जताई जा रही है। जांच एजेंसियों को आशंका है कि यह गिरोह उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल के रास्ते नेपाल और बांग्लादेश की सीमाओं तक नशीली दवाओं की सप्लाई कर रहा था। पूछताछ के दौरान कई बड़े नामों के सामने आने की संभावना बताई जा रही है।

फर्जी कंपनियों के जरिए करोड़ों की संपत्ति

जानकारी के अनुसार, विकास सिंह नर्वे आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र स्थित नर्वे गांव का निवासी है। आरोप है कि उसने वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़ और जौनपुर में फर्जी नाम और पते पर कई कंपनियां खड़ी की थीं। इन्हीं फर्जी कंपनियों की आड़ में करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति बनाई गई। अमित सिंह टाटा की गिरफ्तारी के बाद विकास सिंह का नाम जांच में प्रमुखता से सामने आया था।
फिलहाल एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी के बाद कोडीन कफ सिरप तस्करी नेटवर्क से जुड़े कई और अहम खुलासे हो सकते हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post