सीएमओ कार्यालय परिसर में 77वाँ गणतंत्र दिवस गरिमामय ढंग से सम्पन्न



संवाददाता जाबिर शेख 

आजमगढ़ मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में 77 वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एन. आर. वर्मा रहे। उनके नेतृत्व में सीएमओ कार्यालय, एडिशनल एवं डिप्टी सीएमओ, अन्य अधिकारी-कर्मचारी, डीपीएमयू, 108 एंबुलेंस सेवा तथा एएनएमटीसी से जुड़े समस्त अधिकारी-कर्मचारी, स्टाफ एवं प्रशिक्षणरत छात्राओं द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई।कार्यक्रम में एडिशनल सीएमओ डाॅ. उमाशरण पांडेय, डाॅ. अब्दुल अजीज़, डाॅ. अरविंद चौधरी, डाॅ. आलेन्द कुमार, डाॅ. अविनाश झा, जिला प्रशासनिक अधिकारी दिलीप सिंह, डीपीएमयू से डीपीएम, डीसीपीएम सहित सीएमओ कार्यालय, एएनएमटीसी एवं 108 एंबुलेंस सेवा से जुड़े समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर द्वय एडिशनल सीएमओ द्वारा प्रेरक संबोधन दिया गया। साथ ही एएनएमटीसी की प्रशिक्षणरत छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। तत्पश्चात मुख्य अतिथि डाॅ. एन. आर. वर्मा द्वारा संबोधन दिया गया, जिसमें उन्होंने संविधान के मूल्यों को आत्मसात करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक जनोन्मुखी बनाने का आह्वान किया।
अटल बिहारी जन्मशताब्दी समारोह के अंतर्गत आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली एएनएमटीसी की छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही 108 एंबुलेंस सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को भी प्रशस्ति-पत्र देकर उनके सराहनीय योगदान की प्रशंसा की गई।
अंत में मिष्ठान्न वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडिशनल सीएमओ डाॅ. उमाशरण पांडेय द्वारा की गई। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रचार-प्रसार मनीष तिवारी द्वारा किया गया।

                                       

Post a Comment

Previous Post Next Post